-रोजाना जूस, पानी, फल आदि करते हैं वितरित
गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी गुरुग्राम के चौक-चौराहों पर कोरोना योद्धा बनकर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों के लिए डूंडाहेड़ा का यूथ क्लब समर्पित है। क्लब के सदस्य दिन भर पुलिस की सेवा में लग रहते हैं, ताकि उन्हें यह अहसास रहे कि अपने घर-परिवार से दूर रहकर भी इस कोरोना रूपी जंग में उनका यहां कोई साथ देने वाला है। उनकी संभाल करने वाला है।
इसी सोच के साथ यूथ क्लब के अध्यक्ष पवन यादव अपनी टीम के साथ पुलिस कर्मियों की सेवा में जुटे हुए हैं। वे किसी से धनराशि नहीं लेते, बल्कि खुद से जो बन पा रहा है, उसी से खर्च करते हैं। अपनी जिप्सी के पीछे की तरफ से पानी, जूस, लस्सी, फ्रूट, फ्लेवर्ड मिल्क, नींबू पानी आदि सामान रखते हैं। हर चौक-चौराहे पर वे पुलिसकर्मियों को यह सामान उनकी संख्या के हिसाब से आवंटित करते जाते हैं। अपने इस काम को लेकर पवन कहते हैं कि यह किसी को दिखाने के लिए नहीं, बल्कि अपने मन से वे कर रहे हैं। उनके मन में इस कोरोना योद्धाओं की सेवा करने की सोची और वे चल पड़े। आमजन को अपने संदेश में पवन कहते हैं कि सड़कों पर सेवादार भी इतने नहीं चाहिए कि पूरा शहर सड़कों पर नजर आए। फिर सेवा की आड़ में हम कोरोना संक्रमण को और अधिक खतरनाक बना देंगे। इसलिए जो लोग घरों में हैं, वे घरों में ही रहें। यहां उद्योग विहार, पालम विहार, ओल्ड दिल्ली रोड, सेक्टर-21, 22 व 23 में पवन पुलिस कर्मियों की सेवा करते हैं।