रिद्धि सिद्धि मित्र मंडल गरीबों को खिला रहा खाना


राष्ट्रीय आपदा नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए देशभर में लागू 21 दिनों के लॉक डाउन के दौरान 28 मार्च से लगातार जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए रिद्धि सिद्धि मित्र मंडल 2000 से ज्यादा लोगों का सुबह शाम भोजन उपलब्ध करा रहे हैं रिद्धि सिद्धि मित्र मंडल संस्था के अध्यक्ष श्री संदीप जी ने बताया कि हमारा प्रयास दिहाड़ी मजूदर, बाहर से आने वाले लोग, निचली बस्तियों में रहने वाले गरीब, असहाय लोग, दिव्यांग तथा सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहने वाले लोगों पर रहता है ताकि आपदा के इस दौर में कोई भूखा नहीं रहे, हमारी संस्था ऐसे धार्मिक एवम् समाज कल्याण के कार्यों में पिछले गत वर्षों से लगी हुई है 
इस मौके पर श्री राहुल जी (श्याम कैटरर), दीपेश सांघी जी, प्रदीप गुप्ता जी, संजीव गर्ग जी, विकी गुप्ता जी एवम् सामाजिक कार्यकर्ता श्री लक्ष्मण जी, श्री रविकांत गुप्ता जी, श्री राजेन्द्र शर्मा जी, श्री जितेन्द्र पांडेय जी आदि उपस्थित थे